India vs Sri Lanka Test: Rain threats 1st match in Kolkata | वनइंडिया हिंदी

2017-11-15 12

India vs Sri Lanka 1st test match is to be played tomorrow in Kolkata. But before the match begins the weather is cool and its raining in Kolkata. As per weather reports it will rain till friday i.e, till 17th of November. If it rains the whole planning of both the team will be washed away. As previously team India's test vice captain Ajinkya Rahane said that we all are prepared for the match and we are not taking the Sri Lankan team in a lighter way. Know weather conditions of Kolkata in this video.

भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. यह मैच काफी दिलचस्प होने वाला है लेकिन परेशानी की बात यह है कि इस मैच पर बारिश का साया है. मंगलवार राट से ही कोलकाता बारिश के कहर से जूझ रहा है. पहले टेस्ट मैच में बारिश खलल डालकर मैच के रोमांच को कम कर सकते हैं. मैच और कोलकाता के मौसम की जानकारी से सम्बंधित सभी ख़बरों को विस्तार से जानने के लिए देखें यह वीडियो.